मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश)। मुरादाबाद शहर में अब आपको कहीं आने जाने के लिए खुद का वाहन रखने की जरूरत नहीं है, इसका इंतजाम यहां की नगर पालिका ने कर दिया है।
मुरादाबाद नगर आयुक्त संजय चौहान ने मीडिया को बताया कि, हर व्यक्ति अपने छोटे काम के लिए भी अपनी गाड़ी लेकर निकलता है। हमने मुरादाबाद स्मार्ट सिटी के तहत इस योजना की शुरूआत की है। 37 स्थानों पर करीब 350 ई-बाइक रख रहे हैं। लोग एक एप के जरिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि, इसका चार्ज भी बहुत कम रखा गया है, 30 मिनट के लिए केवल 2 रुपए देना होगा। इससे शहर में लोगों के आवागमन में आसानी होगी। इससे प्रदूषण को नियंत्रित करने और बढ़ते ट्रैफिक को कम करने में हमें सहायता मिलेगी।
