न्यूज स्टैंड18 नेटावर्क
सोनभद्र (उप्र)। चुनाव ना जाने क्या क्या करा दे। अभी हाल ही में मंच से उठक बैठक लगाने वाले भाजपा विधायक भूपेश चौबे (Bhupesh Chuabey) एक बुजुर्ग मतदाता को तेल लगाते नजर आ रहे हैं। यह तेल लगाने वाला इनका यह वीडियो कब और किस गांव का यह तो पता नहीं चल सका है, लेकिन उनकी इस अदा को लेकर सोशल मीडिया खूब चर्चे हैं।
सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी भूपेश चौबे 2017 में सपा प्रत्याशी अविनाश कुशवाहा को हराकर भाजपा विधायक बने थे।
