कल्याण। श्रीमती उर्मिला सिंह हिंदी विद्यालय, जोशीबाग, कल्याण (पश्चिम) से 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त हुई। इस उपलक्ष्य में विभिन्न सामाजिक संगठनों के माध्यम से एक समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता समाजरत्न डॉ. विजय पंडित ने की। प्रमुख अतिथि विधायक गणपत गायकवाड़ ने उर्मिला सिंह के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनके द्वारा 35 वर्ष तक किये गए विद्यादान सेवाओं की प्रशंसा की।
इस अवसर पर भू.पू. विधायक नरेंद्र पवार, भाजपा नेता ओमप्रकाश शर्मा, दत्ता गायकवाड़, नाना सूर्यवंसी, शिक्षणाधिकारी सरकटे साहब आदि मान्यवरों ने भी समयोचित भाषण किया।
श्रीमती उर्मिला सिंह ने सभी का आभार माना और वचन दिया कि वे ऐसे ही सामाजिक कार्य करती रहेंगी।
डॉ. विजय पंडित ने अपने सुंदर भाषण से सभागार में उपस्थित सैकड़ों लोगों का मन मोह लिया और उर्मिला सिंह के रिटायरमेन्ट के बाद की दूसरी पारी के लिये शुभकामनाएं प्रदान की।
उत्तम मंच संचालन डॉ निलेशा सिसोदिया ने किया।
