न्यूज स्टैंड18 नेटवर्क
मुंबई। पश्चिम रेलवे 8 एसी लोकल ट्रेनों को चलाने की तैयारी कर रहा है। जल्द ही ये ट्रेनें पटरी पर दौड़ सकती हैं। इसके परिचालन से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
पश्चिमी रेलवे लगातार यात्रियों के सफर को सुगम बना रहा है। सफर को आसान बनाने के लिए कई शुरुआत भी कर रहा है। अब पश्चिम रेलवे 8 अगस्त से 8 एसी ट्रेनों की शुरुआत करने जा रहा है। इसका मतलब यह होगा कि यात्रियों के लिए और एसी ट्रेनों की सुविधा दी जाएगी। बता दें कि फिलहाल 40 ट्रेन सप्ताह के अन्य दिनों में और रविवार को 32 ट्रेनें रविवार को चलती हैं।
मिली जानकारी के अनुशार पांचवें रेक को सर्विस में पेश किया जाएगा, जिससे पश्चिम रेल को आठ और एसी ट्रेन चलाने की अनुमति मिल जाएगी। सुबह का वक्त काफी बिजी शेड्यूल होता है। उस वक्त काफी भीड़ बी होती है। इस कारण विरार से सुबह साढ़े सात बजे और बोरीवली से सुबह नौ बजकर 48 मिनट पर सेवाएं होंगी। इसके साथ ही शाम के बिजी टाइम में भी ट्रेनें चलाई जाएंगी। शाम के व्यस्त समय में चर्चगेट से शाम 6.35 बजे एक ट्रेन चलाई जाएगी।
बता दें कि 5 किमी की दूरी के लिए एसी कोच में न्यूनतम किराया 35 रुपये है। 8 और एसी ट्रेनें शुरू हो जाने के बाद यात्रियों का सफर काफी सुविधाजनक हो जाएगा।
