न्यूज स्टैंड18 नेटवर्क
लखनऊ। आज उत्तर प्रदेश चुनाव में जिन 59 सीटों के लिए मतदान हुआ, इनमे 23 सीट ऐसी है जहां यादव 30 से 50 प्रतिशत है। पिछली बार यह सीटें भाजपा के खाते में चली गई थी, क्योंकि मुलायम सिंह के पारिवारिक विवाद से यहां के यादव अखिलेश से नाराज थे और उन्हें सबक भी सिखाना चाहते थे, जबकि इस बार माहौल अखिलेश यादव के पक्ष में देखा गया है।
तीसरे चरण में में यादव बाहुल्य 23 सीटों पर बंपर वोटिंग हुई। 7 बजे तक ओवरऑल वोटिंग से 2 प्रतिशत ज्यादा पड़े वोट, अखिलेश-शिवपाल की सीट पर 60% से ज्यादा वोटिंग हुई। शाम 7 बजे तक 16 जिलों की 59 सीटों पर 59.47 प्रतिशत वोट पड़े हैं। अखिलेश की सीट करहल पर 62.32 और शिवपाल की जसंवतनगर सीट पर करीब 60 प्रतिशत वोट पड़े। इन 59 सीटों में से 23 सीटें ऐसी हैं जिसमें 30 से 50 प्रतिशत तक यादव वोटर हैं। इनमें इटावा, फिरोजाबाद और मैनपुरी के आसपास के जिलों की विधानसभाएं हैं।
जसवंतनगर 59.85% , भरथना 58.00% , इटावा 57.20% , करहल 62.32% , छिबरामऊ 58.60 %, मैनपुरी सदर 59.29%, सिरसागंज 58.72% , जसराना 58.45 %, शिकोहाबाद 58.42% , एटा 61.30% , अलीगंज 64.30% , मारहरा 64.50% , अमृतपुर 60.10 %, कासगंज 61.71% , पटियाली 57.77% , दिबियापुर 61.42% , बबीना 58.70% , भोगांव 63.07% , फर्रुखाबाद 54.10 %, भोजपुर 52.25% , तिर्वा 61.30% , फिरोजाबाद 57.10% व बिधूना 60.23% ।