News

कर्नाटक में हनुमानजी अपनी गदा से बीजेपी का घमंड तोड़ेंगे: दिनेश प्रताप सिंह

न्यूज स्टैंड18 नेटवर्क
मुंबई।
कोई संगठन ईश्वर और भगवान कैसे हो सकता है। एक संगठन की तुलना हम सभी के अराध्य श्रीराम भक्त हनुमान जी से कर प्रधानमंत्री जी ने देश के करोड़ो हनुमान भक्तों का घोर अपमान किया है। यह कहना है मुंबई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश प्रताप सिंह का।
उत्तर भारतीय प्रकोष्ठ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के हनुमान जी वाले बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि, भारतीय जनता पार्टी हिंदू धर्म का उपयोग सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए करती है, इसके किसी नेता के मन में हिंदुत्व के प्रति प्रेम नही है। देश को जाति, धर्म और भाषा के नाम तोड़ने का काम BJP कर रही है।
उन्होंने कहा कि, बजरंग दल सिर्फ एक संगठन भर है। यह स्वयं में हनुमान जी कैसे हो सकता है। आज नरेंद्र मोदी बजरंग दल को हनुमान जी बता रहे हैं कल खुद को इश्वर कहेंगे, तो क्या देश की जनता इन्हे इश्वर मान लेगी?
दिनेश प्रताप सिंह ने आगे कहा है कि, यही हनुमान जी कर्नाटक में अपनी गदा से झूठे और उन्मादी लोगों का सफाया करेंगे। अब बीजेपी का घमंड इतना बढ़ गया है कि, खुद को भगवान बताने लगे हैं।

Related posts

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्रभाई पटेल ने ‘डाक चौपाल’ पर जारी किया विशेष आवरण एवं विरूपण

newsstand18@

आखिर DK shivkumar को मनाने में सफल रहे मल्लिकार्जुन खड़गे, सिद्धारमैया के नाम पर मुहर लगी

newsstand18@

Solberg wins Loheac RX in front of sell-out crowd

newsstand18@