Mumbai Politics

महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर नाना पटोले ने दी बड़ी जानकारी

मुंबई। आगामी लोकसभा चुनाव में अभी एक साल समय है। लेकिन इसको लेकर देश भर की ज्यादातर पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की तीनों पार्टियों ने इसके लिए बैठकें शुरू कर दी हैं। महाविकास अघाड़ी में जहां शिवसेना (ठाकरे ग्रुप), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस की संयुक्त बैठकें हो रही हैं, वहीं दूसरी ओर ये तीनों पार्टियां भी अलग-अलग बैठकें कर रही हैं। आगामी चुनाव के मद्देनजर आज (23 मई) को कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक हुई।
इस बैठक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण मौजूद थे। इस मुलाकात के बाद इन तीनों नेताओं ने आगामी चुनावों के लिए कांग्रेस की स्थिति पेश की।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने इस मौके पर कहा कि चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी की कोर कमेटी की पहली बैठक हुई। अगली दो या तीन तारीखों (2, 3 जून) को हम मुंबई के सभी जिलाध्यक्षों, नेताओं और पूर्व सांसद-विधायकों, प्रमुख नेताओं को बुलाएंगे और राज्य की सभी सीटों पर चर्चा करेंगे और प्रत्येक सीट पर चर्चा करेंगे। तीनों पार्टियों की कमेटी तैयार की गई है।
नाना पटोले ने कहा, हमारी स्थिति स्पष्ट है। महाराष्ट्र में बीजेपी को हराना जरूरी है और चुनावी सीटों पर मेरिट के आधार पर फैसला करना है। इसलिए हर जगह चर्चा होगी। उम्मीद है कि महाविकास अघाड़ी की बैठक में इस पर चर्चा होगी।
इस मौके पर नाना पटोले से पूछा गया कि किस पार्टी को कितनी सीटें दी जाएंगी। इस पर नाना पटोले ने कहा, यह महत्वपूर्ण नहीं है कि किसे अधिक सीटें मिलेंगी, बल्कि यह महत्वपूर्ण है कि कौन सी पार्टी कौन सी सीट जीतेगी। वहीं, अभी इस बात पर चर्चा नहीं हो पाई है कि किसे कितनी जगह दी जाए। कांग्रेस ने इस तरह से तैयारी करने की पोजिशन ले ली है कि जो जीत सकता है। मेरिट के आधार पर चर्चा की जाएगी।

Related posts

George Boateng: Keeping Ron Vlaar was Paul Lambert masterstroke

newsstand18@

बैनर लहराकर और नारे लगाकर अपना समय गुजार रहे विपक्षी दल: देवेंद्र फडणवीस

newsstand18@

“इनकी राजनीतिक दुर्गति होना अभी बाकी है”

newsstand18@