Mumbai

कुरार की सड़के कब होंगी गड्ढामुक्त? भाजपा नेता विनोद मिश्रा ने अधिकारियों के समक्ष रखा सवाल

न्यूज स्टैंड18 नेटवर्क
मुंबई।
मुंबई के मालाड पूर्व स्थित कुरार गांव की सड़कों की हालत इन दिनों बहुत खराब है। स्थिति ऐसी है की आपातकाल में एंबुलेंस की सेवा भी समय पर लोगों तक नहीं पहुंच सकती। ऐसे ही विषयों को लेकर भाजपा नगरसेवक विनोद मिश्रा ने मनपा, ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के साथ एक संयुक्त बैठक रख कर जनता की समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया।
शुक्रवार को मनपा कार्यालय में डीएमसी, बीएमसी, आरटीओ व एसआरए अधिकारियों के साथ एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विनोद मिश्रा ने कुरार विलेज के निवासियों की ओर से सड़कों पर गड्ढे, अवैध पार्किंग के साथ-साथ इमोबिलाइज़र की प्रमुख समस्या, नो पार्किंग जोन घोषित करने के संबंध में विस्तार से चर्चा की और अधिकारियों से समस्या का शीघ्र समाधान करने का अनुरोध भी किया।

Related posts

श्री रामजी की बाललीला सुन भावविभोर हुए रामभक्त

newsstand18@

पं. राजकुमार मिश्रा के मुखर बिंदु से भागवत कथा सुनने भक्तों की भीड़ उमड़ी

newsstand18@

Celebrating 25 years since Rally Australia’s first WRC inclusion

newsstand18@