News

जौनपुर के थाना सुरेरी अंतर्गत अड़ियार से युवक का अपहरण

सुरेरी। जौनपुर जिले के थाना सुरेरी अंतर्गत अड़ियार गांव से एक युवक के अपहरण की खबर है। मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा व एएसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह थाने पहुंच कर घटना की जानकारी ली और थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिए।
मिली जानकारी के अनुसार युवक को बदमाशों ने 18 अक्तूबर को अगवा कर लिया। कार में बैठाकर ले गए बदमाश अब परिजनों के मोबाइल पर वाट्सअप मैसेज भेजकर 40 लाख की फिरौती मांग रहे है। पुलिस को सूचना दे दी गयी है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।
सुरेरी थाना क्षेत्र के हनुमानगंज अड़ीयार गांव निवासी प्रदीप गुप्ता अड़ियार बाजार में सोने चांदी से बने जेवर की दुकान संचालित करते है। इसके अलावा एक बर्तन की दुकान व फर्नीचर की बड़ी दुकान संचालित करते है। भदोही जिले में भी एक फर्नीचर की बड़ी दुकान है। कारोबार में बेटा भी हाथ बंटाता है। प्रदीप का 24 वर्षीय पुत्र सूरज गुप्ता 18 अक्तूबर की भोर में टहलने के लिए घर से निकला था। लेकिन काफी देर बीत जाने के बाद जब वापस नहीं लौटा तो परिजन उसकी खोजबीन शुरू कर दिए। देर शाम तक कहीं कुछ पता नहीं चला तो परिजन पास पड़ोस व रिश्तेदारों से युवक को पूछने लगे। 19 अक्तूबर की सुबह सूरज के चाचा राजीव गुप्ता के मोबाइल पर सूरज के ही मोबाइल से व्हाट्सएप मैसेज आया। जिसमें बदमाशों ने 40 लाख रूपये की फिरौती मांगी। मैसेज में यह भी लिखा था कि 24 घंटे के अंदर पैसे की व्यवस्था नहीं करने पर अंजाम भुगतना पड़ेगा। मैसेस परिवार के लोग पढ़ रहे थे कि इस बीच एक फोटो भी आ गयी। जिसमें सूरज बदमाशों के बीच में कार में बैठा था। मैसेज के बाद घर वालों को पता चला कि सूरज का अपहरण हुआ है। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूरज के पिता प्रदीप गुप्ता ने मामले की सूचना सुरेरी पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया। थानाध्यक्ष सुरेरी सुनील कुमार वर्मा ने पत्रकारों को बताया पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत कर खोजबीन की जा रही है।

Related posts

Solberg wins Loheac RX in front of sell-out crowd

newsstand18@

12 लाख कमाओ और टैक्स एक भी नहीं चुकाओ

newsstand18@

डाक सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं डाककर्मियों को पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने किया सम्मानित

newsstand18@