News

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने नवरंगपुरा प्रधान डाकघर में फहराया राष्ट्रीय ध्वज, डाक चौपाल में किया लाभार्थियों से संवाद

न्यूज स्टैंड18 नेटवर्क
अहमदाबाद।
76वां गणतंत्र दिवस डाक विभाग द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अहमदाबाद स्थित नवरंगपुरा प्रधान डाकघर में उत्तर गुजरात परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर ‘डाक चौपाल’ महोत्सव का आयोजन कर लोगों को सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। उत्तर गुजरात के सभी 2262 डाकघरों में गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ ही डाक चौपाल का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर ‘डाक सेवा – जन सेवा’ के अंतर्गत डाक विभाग की सभी सेवाओ के बारे में जानकारी प्रदान करती हुए बुकलेट का भी लोकार्पण किया गया।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा कि डाक विभाग आम जन से जुड़ा हुआ है जो समाज के अंतिम व्यक्ति तक अपनी पहुँच सुनिश्चित कर लोक कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को जोड़ता है। ऐसे में गणतंत्र में इसकी भूमिका और भी अहम हो जाती है। संविधान में प्रदत्त अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी विवेकपूर्ण अनुपालन आवश्यक है। इसी क्रम में आवश्यक सरकारी और नागरिक-केंद्रित सेवाओं को समाज के अंतिम छोर तक ले जाने हेतु हर डाकघर में ‘डाक चौपाल’ का भी आयोजन किया गया है। इनमें ‘सरकारी सेवाएँ आपके द्वार’ के तहत वित्तीय सेवायें, बीमा, पेमेन्ट्स बैंक सेवायें, डीबीटी, ई कॉमर्स और निर्यात सेवाएँ सहित तमाम नागरिक केंद्रित सेवाओं के बारे में जागरूकता फैलाकर लोगों को लाभान्वित किया गया। भारत सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाएँ डाकघरों के माध्यम से संचालित हो रही हैं। इन्हें समाज के सभी लोगों तक पहुंचाकर हम लोगों को उनका अधिकार दिला सकते हैं और अपने कर्तव्यों की पूर्ति कर सकते हैं। यही गणतंत्र दिवस की असली सार्थकता होगी। उन्होंने सुकन्या समृद्धि योजना और महिला सम्मान बचत पत्र की लाभार्थियों को पासबुक वितरित करते हुए सशक्त नारी-समृद्ध समाज का आह्वान किया।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि आज ही के दिन हमने संविधान के तहत लोकतान्त्रिक व्यवस्था को अंगीकार कर देश के प्रत्येक नागरिक के कल्याण एवं सर्वोन्मुखी विकास का संकल्प लिया था। ऐसे में एक जिम्मेदार नागरिक और सरकारी व्यवस्था के अंग दोनों रूप में, संविधान द्वारा स्थापित तंत्र की मजबूती हेतु कार्य करते हुए हमारा दायित्व होना चाहिए कि सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाएं आम जन तक पहुंचें और इसके लिए हमें अधिक प्रभावी और प्रतिबद्ध रूप में कार्य करना होगा। गणतंत्र दिवस के दिन हम सभी को लोकतंत्र की उपलब्धियों का उत्सव मनाना चाहिए और एक शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं प्रगतिशील भारत के निर्माण में स्वयं को समर्पित करने का संकल्प लेना चाहिए। भारतीय संविधान की उद्देशिका में निहित शब्दों और उनमें निहितार्थ भाव को अंगीकार करने की जरूरत है, जिसकी शुरुआत ‘हम भारत के लोग’ से हुई है। यही हमारे लोकतंत्र और गणतंत्र का मूल है।
अहमदाबाद सिटी मंडल के प्रवर डाकघर अधीक्षक श्री विकास पाल्वे ने सभी को गणतंत्र दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। अपने संबोधन में, उन्होंने स्वतंत्र भारत में डाक सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया और देश के विकास और देश को जोड़ने में उनके अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि अहमदाबाद के सभी डाकघरों में डाक चौपाल का फायदा यहाँ की जनता और सभी लाभार्थियों को मिलेगा।

इस अवसर पर सहायक निदेशक श्री रितुल गाँधी, श्री एम. एम. शेख, सीनियर लेखाधिकारी श्री पंकज स्नेही, सीनियर पोस्टमास्टर पी. जे. सोलंकी, आईपीपीबी के मुख्य प्रबंधक श्री कपिल मंत्री, सहायक डाक अधीक्षक श्री जिनेश पटेल, श्री रविंद्र परमार, श्री रमेश पटेल,श्री रोनक शाह, श्री हार्दिक राठोड, श्री हितेश परीख, श्री विशाल चौहाण, निरीक्षक श्री भाविन प्रजापति, श्री योगेंद्र राठोड, पोस्ट फोरम के सदस्यों सुश्री कान्ताबेन चावडा, सुश्री रेखाबेन अधवरियू सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी व उनके परिजन शामिल हुए और हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया।

Related posts

M-Sport Hits 250 At Happy Hunting Ground

newsstand18@

“ED और CBI ने सभी भ्रष्ट को एक पार्टी में ला दिया”

newsstand18@

डाक टिकटों पर भी छाया रामराज : ‘श्रीराम जन्मभूमि मंदिर’ से लेकर रामायण के विभिन्न प्रसंगों पर डाक टिकट जारी

newsstand18@