News Politics

“इनकी राजनीतिक दुर्गति होना अभी बाकी है”

Nitish Kumar news: बुधवार को विपक्षी पार्टियों की बैठक और नीतीश कुमार की राहुल गांधी से हुई मुलाकात पर टिप्पणी करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि, “इनकी राजनीतिक दुर्गति होना अभी बाकी है।”
ज्ञात हो कि, तमाम विपक्षी पार्टियों के बीच बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बैठक हुई, जिसमें सभी दल मिलकर अगला चुनाव लड़ने की योजना पर विचार विमर्श किया। इसी बैठक को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि, सभी के मन में प्रधानमंत्री बनने की इच्छा है। नीतीश कुमार उसमें प्रबल हैं। इसलिए ये जा रहे हैं मिलने के लिए, राहुल गांधी से बड़ी मुश्किल से अपॉइंटमेंट मिला है। नीतीश कुमार ये जान लें कि 2024 का पद खाली नहीं है और इनकी राजनीतिक दुर्गति होना अभी बाकी है।

Related posts

सिंधुदुर्ग किले में नौसेना दिवस

newsstand18@

सोनीपत में “जीवनदाता हर्बल क्लीनिक”, “जीवनदाता हर्बल मॉल” एवं “जीनदाता पंचकर्मा” की शुरुआत

newsstand18@

अब डिजाइनर लिफाफे में डाक से राखी भेज सकेंगी बहनें- पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

newsstand18@