Uttar Pradesh

डाक विभाग द्वारा गाँधी जयंती के अवसर पर वाराणसी परिक्षेत्र में ‘विशेष स्वच्छता अभियान 3.0 का शुभारंभ

न्यूज स्टैंड18 नेटवर्क
वाराणसी।
डाक विभाग द्वारा गाँधी जयंती के पावन पर्व पर वाराणसी परिक्षेत्र में ‘विशेष स्वच्छता अभियान 3.0’ का शुभारंभ किया गया। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कैण्ट प्रधान डाकघर में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उनके द्वारा देखे गए स्वच्छ भारत और स्वच्छता ही सेवा की परिकल्पना को सार्थक बनाने हेतु डाक विभाग के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रेरित करते हुये स्वच्छता अभियान का आह्वान किया, जो कि 31 अक्टूबर तक चलेगा। प्रधान डाकघर परिसर में निदेशक डाक सेवाएँ, प्रयागराज श्री गौरव श्रीवास्तव, सहायक निदेशक श्री ब्रजेश शर्मा और डाक अधीक्षक श्री विनय यादव संग रुद्राक्ष, आंवला और अशोक का पौधारोपण कर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का भी सन्देश दिया।

इस अवसर पर वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई एवं बेहतर स्वास्थ्य, फिटनेस और स्वच्छता का सन्देश देते हुए इस स्वच्छता पखवाडे़ का हिस्सा बन कर अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखने में योगदान देने हेतु प्रेरित किया। पोस्टमास्टर जनरल श्री यादव ने कहा कि यदि हम अपने आस-पास स्वच्छ‍ता के प्रति सजग होंगे तो हमारा पर्यावरण भी स्वच्छ होगा। स्वच्छता अपनाएं, स्वच्छता बढांए और भारत को सुंदर बनाएं। इस दौरान डाककर्मियों ने डाकघर परिसर, पोस्टल कॉलोनी, पार्क, बगीचों और आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को भी इस हेतु प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर निदेशक डाक सेवाएँ प्रयागराज श्री गौरव श्रीवास्तव, सहायक निदेशक श्री ब्रजेश शर्मा और डाक अधीक्षक श्री विनय यादव, सहायक लेखाधिकारी संतोषी राय, डाक निरीक्षक श्रीकांत पाल, इंद्रजीत पाल, कैंट पोस्टमास्टर अरविन्द शर्मा, राहुल वर्मा, आनंद प्रधान, राकेश कुमार, मनीष कुमार, अनुराग शुक्ला, ज्ञान सागर, सहित डाक विभाग के तमाम अधिकारी और कर्मी शामिल हुए।

Related posts

नए संसद भवन पर विपक्ष के रुख पर योगी आदित्यनाथ ने कहा, विपक्ष द्वारा इस तरह की बयानबाजी अशोभनीय

newsstand18@

Best Funny Wins & Fails Compilation February 2015

newsstand18@

देश के किसी भी भाग में मात्र 251 रुपए में घर बैठे पाएं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद -पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

newsstand18@