News Uttar Pradesh

सिर्फ पत्र व पार्सल ही नहीं, घर बैठे सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को जोड़ रहा डाक विभाग: पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

न्यूज स्टैंड18 नेटवर्क
वाराणसी।
डाक विभाग अब पत्र व पार्सलों के साथ-साथ सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं और इनके लाभों को भी लोगों तक पहुँचा रहा है। बदलते परिवेश में वित्तीय समावेशन, डिजिटल इंडिया और अंत्योदय में डाक विभाग अहम भूमिका निभा रहा है। उक्त उद्गार वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने भदोही जिले के औराई में आयोजित “डाक व्यवसाय एवम वित्तीय समावेशन” महोत्सव में संबोधन के दौरान बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये।

इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल ने विभिन्न बचत योजनाओं, सुकन्या समृद्धि योजना, महिला सम्मान बचत पत्र तथा डाक जीवन बीमा के लाभार्थियों को पासबुक व पॉलिसी बॉन्ड भी प्रदान किए। उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाक कर्मियों को सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई भी की। डाक अधीक्षक विनय कुमार ने बताया कि डाक मेले में 8,000 से अधिक बचत खाते खोले गए।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, एक ही छत के नीचे तमाम सेवाएं उपलब्ध कराकर डाकघरों को बहुद्देशीय बनाया गया है। बचत, बीमा, आइपीपीबी, आधार, पासपोर्ट, रेलवे टिकट, कॉमन सर्विस सेंटर, गंगाजल, क्यूआर कोड आधारित डिजिटल भुगतान जैसी तमाम जनोन्मुखी सुविधाएं डाकघरों में उपलब्ध हैं। आकर्षक ब्याज दरों के कारण आज भी डाकघर की बचत योजनाएँ सर्वाधिक लोकप्रिय हैं और इनमें लोग पीढ़ी दर पीढ़ी सुरक्षित निवेश करते आ रहे हैं। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत आरंभ ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ बालिकाओं के सुरक्षित भविष्य के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक आज एक चलते फिरते बैंक के रूप में कार्य कर रहे हैं। किसानों सहित अन्य तमाम लाभार्थियों के बैंक खातों में आने वाली पीएम किसान सम्मान निधि सहित तमाम डीबीटी राशि की निकासी के लिए बैंक या एटीएम जाने की जरूरत नहीं, बल्कि घर बैठे ही अपने आधार लिंक्ड बैंक खाते से डाकिया के माध्यम से निकासी कर सकते हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, वाहन बीमा, स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसी तमाम सेवाओं का लाभ डाकिया के माध्यम से घर बैठे लिया जा सकता है। सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने हेतु आधार से मोबाइल लिंक होना जरूरी है, ऐसे में अब घर बैठे डाकिया के माध्यम से ही आधार से मोबाइल नम्बर लिंक या अपडेट किया जा सकता है। डाकिया अब घर बैठे पेंशनर्स का जीवित प्रमाण पत्र भी बना रहे हैं। श्री यादव ने कहा कि आमजन को विभिन्न सेवाओं के लिए भटकना न पड़े और सारी सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो सकें, इसके लिए अब डाकघरों में भी काॅमन सर्विस सेंटर के माध्यम से एक साथ केंद्र व विभिन्न राज्य सरकारों की 73 सेवाएँ मिल रही हैं।

वाराणसी पश्चिम मंडल के अधीक्षक डाकघर विनय कुमार ने कहा कि भदोही जनपद डाक सेवाओं से जनमानस को जोड़ने में सदैव अग्रणी रहा है। विभिन्न डाक योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु जनसम्पर्क किया जा रहा है तथा अभियान भी चलाए जा रहे हैं।

महोत्सव में ब्लॉक प्रमुख औराई श्री बृज मोहन मिश्रा ने कहा कि डाकघरों से आम जन का अटूट नाता रहा है। घोसिया नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि इबरार अहमद ने कहा की बेटियों, महिलाओं और किसानों तक के लिए विभिन्न योजनाएं आरंभ कर डाक विभाग ने नए आयाम जोड़े हैं। काशी राज महाविद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज औराई के प्रबंधक द्वारिका नाथ दुबे और प्रधानाचार्य अशोक कुमार मिश्रा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से लोगों विशेषकर युवा पीढ़ी को डाक सेवाओं के बारे में अधिकाधिक जानकारी मिलती है।

इनकी रही उपस्थिति
डाक महोत्सव में अधीक्षक डाकघर विनय कुमार, ब्लॉक प्रमुख बृज मोहन मिश्रा, घोसिया नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि इबरार अहमद, काशी राज महाविद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज औराई के प्रबंधक द्वारिका नाथ दुबे, प्रधानाचार्य अशोक कुमार मिश्रा, चीफ मैनेजर इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक बृज किशोर, सहायक डाक अधीक्षक इन्द्रजीत पाल, उपमंडलीय निरीक्षक, ज्ञानपुर विकास वर्मा, रमेश यादव, सीनियर मैनेजर इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक निशांत त्रिपाठी, पोस्टमास्टर औराई अमित कुंडल सहित तमाम स्थानीय जनप्रतिनिधि, डाक कर्मियों एवं सम्मानित जनता ने भागीदारी की।

Related posts

Skipper again boosted for first England goal after win

newsstand18@

जौनपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात जागरूकता अभियान

newsstand18@

मां का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने अपने मताधिकार का उपयोग किया

newsstand18@