Mumbai

भारत मर्चेंट चेंबर की ओर से निशुल्क बनाया जा रहा आयुष्मान कार्ड

न्यूज स्टैंड18 नेटवर्क
मुंबई।
भारत मर्चेंट्स चेम्बर ने अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारी का निर्वहन करते हुए चेम्बर सदस्यों के यहां काम करने वाले कर्मचारी, गुमास्ता व माथाडी कामगार के लिये निशुल्क आयुष्मान भारत स्मार्ट कार्ड बनाने का काउंटर खोला है।
कार्य दिवस में प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक चेम्बर कार्यालय, भारत चेम्बर भवन 399, कालाबादेवी रोड, मुंबई में पाँच लाख रुपये तक निःशुल्क इलाज कराने के लिये केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई गई आयुष्मान भारत स्कीम के तहत स्मार्ट कार्ड निशुल्क बना कर दिया जा रहा है।
इसके लिए लाभार्थी को चाहे वो किसी भी राज्य का निवासी हो राशन कार्ड व आधार कार्ड के साथ अपना रजिस्टर्ड मोबाइल भी साथ लाना होगा। जहां पहले आभा खाता (आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट) को आयुष्मान भारत के साथ लिंक करके लाभार्थी के पूरे परिवार का स्मार्ट कार्ड निशुल्क दिया जा रहा है। जिससे वो पूरे परिवार का सरकार द्वारा निर्धारित हॉस्पिटल में ज़रूरत पड़ने पर पाँच लाख का वार्षिक इलाज कार्ड दिखा कर करवा सकेंगे।

Related posts

प्रदेश अध्यक्ष बावनकुले की मौजूदगी में भाजपा में गुटबाजी पर बहस पूर्व विधायकों में मारपीट

newsstand18@

भारत रत्न डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर उद्यान व सावरकर मैदान का उद्घाटन समारोह संपन्न

newsstand18@

Celebrating 25 years since Rally Australia’s first WRC inclusion

newsstand18@