News

भागवत कथा में है अनंत आनंद रस: स्नेहबिहारीजी महाराज

राज कुमार सोनी
सागर।
शहर के तिली वार्ड स्थित सनराईज टाउन के पास, राजीवनगर 1 से 7 अप्रैल तक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। विश्वशांति व राष्ट्र कल्याण के पुनीत उद्देश्य को लेकर तिली वार्ड के पार्षद मनोज चौरसिया व्दारा आयोजित इस समारोह में श्रीधाम, बरसाने से पधारे कथावाचक परमपूज्य पं. श्री स्नेहबिहारीजी महाराज के प्रवचन हो रहे हैं।
शनिवार को कथा आरंभ से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई। रविवार से कथा की विधिवत शुरुआत हुई, जिसमें बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालु समुदाय को संबोधित करते हुए पं. श्री स्नेहबिहारीजी महाराज ने कहा कि भागवत जी की न तो कोई अवस्था है और न ही कोई व्यवस्था,वह तो आनंद का अथाह महासागर है व उसकी लहरें अनवरत हिलोरें मारा करती हैं। उन्होंने श्रीमद् भागवत की महत्ता की व्याख्या करते हुए बताया कि भागवत सुनने की कोई निश्चित उम्र सीमा नहीं हैं, जिस उम्र में लगन लग जाए, ठाकुर जी अपनी ओर कर लें, आपका संपूर्ण जीवन बदलता जाता है, हमारे कष्ट कम लगते हैं, हम जो चाहते है, जो मांगते हैं, मिलता जाता है। इस दौरान उन्होंने अपनी मधुर वाणी में ‘ राधे राधे राधे गोपाल राधे…’ सहित कई भजन सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया तथा साथ ही श्रद्धालुवृंदों से कहा कि भागवत कथा में आनंद का अनंत रस निहित है। यह ऐसा फल है, जिसका श्रवणेंद्रिय से जितना रसपान करोगे, आनंद उतना ही बढ़ता चला जाएगा।
रोजाना दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक चलने वाले भागवत कथा के इस आयोजन के सह-संयोजक श्रीमती विमला चौरसिया, स्व. रामाप्रसाद चौरसिया, सुनील चौरसिया, राजेंद्र चौरसिया हैं। श्रीमद् भागवत कथा की पूर्णाहुति के उपरांत 8 अप्रैल को यहां विशाल भंडारा व महाप्रसाद का कार्यक्रम रखा गया है।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद कैलाश चौरसिया, सुशील तिवारी घाना वाले, राजीव चौरसिया, इंजीनियर वीरेंद्र चौरसिया, पुरुषोत्तम चौरसिया (बिल्डर-कल्पधाम), पार्षद हेमंत यादव, इंजीनियर प्रकाश चौबे, मनमोहन चौरसिया, इंजीनियर संतोष चौरसिया, रामरतन चौरसिया सहित राजनीतिक,धार्मिक, शैक्षणिक, सामाजिक क्षेत्रों से जुड़ी कई प्रमुख उपस्थित थीं।

Related posts

मोदी-अडानी की पोल खोलने कांग्रेस का जय भारत सत्याग्रह का ऐलान

newsstand18@

सीबीआई की पूछताछ के बाद केजरीवाल: उनके पास लेशमात्र भी सबूत नहीं है

newsstand18@

Solberg wins Loheac RX in front of sell-out crowd

newsstand18@