Business News

सोनीपत में “जीवनदाता हर्बल क्लीनिक”, “जीवनदाता हर्बल मॉल” एवं “जीनदाता पंचकर्मा” की शुरुआत

न्यूज स्टैंड18 नेटवर्क
सोनीपत (हरियाणा)।
आयुर्वेद के आकाश पर तेजी के साथ चमकने वाली ओरीजनल आयुर्वेदा फार्मा प्राइवेट लिमिटेड ने हरियणा के सोनीपत स्थित गुरुद्वारा रोड पर मार्केट में तीन मंज़िला “जीवनदाता हर्बल मॉल” “जीवनदाता हर्बल क्लिनिक” और “जीवनदाता पंचकर्मा” के नाम से भव्य शुरुआत की, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।


इस मॉल का उद्घाटन सोनीपत के जिला आयुष अधिकारी डॉ. सतपाल दुग्गल जी ने किया। उनके साथ समाजसेवी राकेश कुमार , बुद्धांजलि के डायरेक्टर व फिल्म निर्माता निर्देशक कैलाश मासूम व आर पी आई के राष्ट्रीय प्रवक्ता किशोर मासूम ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। आयुर्वेद के प्रकाण्ड विद्वान श्री वृंदावन वशिष्ठ ने दीप प्रज्वलित कर कर्यक्रम का शुभारम्भ किया और शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर ओरीजनल आयुर्वेदा फार्मा प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर जितेंद्र वशिष्ठ व डायरेक्टर मुकेश कुमार मासूम के अलावा एम एस एम ई के डायरेक्टर बी पी सिंह, शैलेश, प्रदीप सरपंच, ब्रह्मसिंह, सुखदर्शन फार्मेसी से सुशील शर्मा, मनीष गोयल, मनोज जैन, हरीश, डॉ॰ सोनाक्षी गोयल, लक्ष्य, गोविंद, डॉ॰ गरिमा, डॉ॰ राजवीर सिंह, मंजू, मोनू , सूरज, पुनीत, बॉबी, पायल, रेनू,बाला, किताबो , नीलम, आशीष, उमेद सिंह राणा , अमरजीत सिंह, संजय कुमार जैन, संजीव कुमार अग्रवाल, मनोज शर्मा, डॉ॰ पूजा वर्मा , रामअवतार, ललित कुमार, मनोज स्वदेशी, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।
यहाँ पर सभी गंभीर बीमारियों जैसे ह्रदय रोग ( हार्ट डिसीज ), किडनी की समस्या, लीवर, गठिया बाय, वात रोग, अस्थमा, सांस सम्बंधी बीमारी, ब्लड प्रेशर, पेट की समस्या जैसे गैस, कब्ज, अपच आदि, एलर्जी, सिर के रोग, आंखों के रोग, पीठ दर्द, घुटनों का दर्द, डायबिटीज, थायराइड, मानसिक रोग, नींद की समस्या, पाइल्स ( बवासीर ) पुरानी खांसी, गुर्दे व पित्ताशय की पथरी, चर्म रोग , मोटापा, महिला सम्बंधी बीमारियां, हाथ – पैर में सुन्न, जकड़न, पैरालायसिस, सर्वाइकल, साईटिका, हड्डी टूटने के बाद जोड़ों का जाम होना, खेल कूद में चोट का दर्द, मंदबुद्धि बच्चे, हाथ पैरों का टेढापन, जन्मजात विक्रतियां, कमर की हड्डी का खिसकना , ज्यादा दुबलापन, तनाव ( स्ट्रेस ) की समस्या, बांझपन की समस्या, बालों का झड़ना, सोरायसिस, सेक्स रोग ( गुप्त रोग ) जैसे साइज की समस्या, टाइमिंग प्रॉब्लम, शुक्राणु की कमी आदि का उपचार आयुर्वेद के प्रकाण्ड विद्वान, सरकार द्वारा मान्यता व अनुभवी BAMS डॉ (आयुर्वेदिक फिजीशियन एवं पंचकर्म विशेषज्ञ द्वारा उपरोक्त बीमारियों का पंचकर्मा व आयुर्वेदिक दवाओं द्वारा सफल उपचार किया जाता है।किसी भी गंभीर से गभीर बीमारी का उपचार शुद्ध, सनातनी, आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा किया जायेगा।

Related posts

Albatec Racing Geared-Up For World RX Of France in Europe

newsstand18@

डाक-टिकटों के प्रति अभिरूचि व शोध कार्य हेतु “दीन दयाल स्पर्श योजना” छात्रवृत्ति देगा डाक विभाग- पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

newsstand18@

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बलिया में डाक सेवाओं की प्रगति का लिया जायजा, लक्ष्यों की प्राप्ति पर दिया जोर

newsstand18@