Madhya Pradesh

सागर के व्दारकाधीश मंदिर में 4 जून को भव्य फूल बंगला महोत्सव

राज कुमार सोनी
सागर
। ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा पर 4 जून को सागर शहर के बड़ा बाजार में सत्यनारायण घाटी पर स्थित व्दारकाधीश (सत्यनारायण) मंदिर में भव्य फूल बंगला महोत्सव आयोजित किया गया है। महोत्सव में भगवान व्दारकाधीश को वृंदावन से मंगाए गए विविधरंगी-सुवासित पुष्पों से सजे आकर्षक भवन में विराजित किया जाएगा। मंदिर के मुख्य पुजारी पं. गिरिराज व्यासजी और उत्सव समिति के शिवम सोनी ने बताया है कि व्दाराकाधीश की हवेली व सत्यनारायण मंदिर के नाम से भी प्रचलित इस प्राचीनकालीन मंदिर में इस दिन सुबह की आरती के पश्चात भगवान का पवित्र नदियों के जल से अभिषेक होगा, नई पोशाक और रत्नजड़ित आभूषणों से फिर ठाकुरजी के विधिवत श्रृंगार के बाद उन्हें आम रस, चना व अन्य नैवेद्य का भोग लगेगा और शाम साढ़े 7 बजे संध्या आरती के पश्चात भगवान व्दारकाधीश शानदार फूल बंगले में विराज कर अपने भक्तों को नयनाभिराम दर्शन देंगे। इस अवसर पर यहाँ भगवान की आराधना में राधे राधे संकीर्तन मंडल व्दारा भजन-कीर्तन का संगीतमय कार्यक्रम भी रखा गया है।

Related posts

मन ही है मुक्ति और बंधन का कारण: पं. मनोज व्यास

newsstand18@

प्रेममय भक्ति ही परिपूर्ण है: पं.मनोज व्यास

newsstand18@

लोकधर्म को छोड़ अपनाएंभागवत धर्म: पं.मनोज व्यास

newsstand18@