Business Mumbai

भारत मर्चेंट्स चेम्बर श्रम कानून को सरल बनाने के लिये पुरज़ोर प्रयास करेगा: नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेंद्र पोद्दार

न्यूज स्टैंड18 नेटवर्क
मुंबई।
भारत मर्चेंट्स चेम्बर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेंद्र पोद्दार ने कहा है श्रम कानून को सरल बनाने के लिये चेम्बर पुरज़ोर प्रयास करेगा। क्योंकि इस समय कपड़ा व्यापार में माथाडी बोर्ड व गुमाश्ता नियम कपड़ा व्यापार की उन्नति में बाधक है।
उन्होंने बताया है कि, लॉजिस्टिक लागत व श्रम लागत कम होने पर ही व्यापारी कंपीटिशन में टिक पाएगा। इसके लिए उनके आगामी दो वर्ष के कार्यकाल में इस बात को राज्य सरकार के समक्ष उठाया जाएगा। उन्होंने यह बात भारत मर्चेंट्स चेम्बर के आगामी दो वर्ष के लिये अध्यक्ष पद ग्रहण करते हुए कही।
इस मौके पर बड़ी संख्या में प्रतिष्ठित व्यापारियों की उपस्थिती में मनोज नंदकिशोर जालान को उपाध्यक्ष, अजय सिंघानिया व नवीन बगड़िआ को सम्माननीय मंत्री व विष्णु केडिया को कोषाध्यक्ष चुना गया। इस टीम ने अपने आगे के कार्यक्रम में व्यापारियों की पूरी तरह से मदद करने का आश्वासन दिया। जिसमें चीटिंग केस का निराकरण व GST का सरलीकरण कराना उनके एजेंडे में शामिल रहेगा।

Related posts

परमार्थ सेवा समिति का रुद्राभिषेक आयोजन संपन्न

newsstand18@

Celebrating 25 years since Rally Australia’s first WRC inclusion

newsstand18@

ICICI व Yes बैंक आज चौथी तिमाही के नतीजे घोषित करेंगे

newsstand18@