Mumbai

अमोल गजानन कीर्तिकर के समर्थन में सेवादल ने झोंकी ताकत

न्यूज स्टैंड18 नेटवर्क
मुंबई।
उत्तर पश्चिम मुंबई लोकसभा सीट से महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार अमोल गजानन कीर्तिकर के समर्थन में कांग्रेस सेवादल ने पूरी ताकत झोंक दी है।
दिंडोशी तालुका अध्यक्ष पंकज राय ने बताया कि, मुंबई अध्यक्ष सतीश मनचंदा, कार्याध्यक्ष धनंजय तिवारी आदि वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन मे सेवादल के कार्यकर्ता मतदाताओं से मिलने घर-घर जा रहे हैं। सभी मतदाताओं को अमोल गजानन कीर्तिकर के पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही है।
उन्होंने बताया कि, आम जनमानस का भरपूर समर्थन मिल रहा है। हम लोगों को राहुल गांधी के न्याय पत्र से भी अवगत करा रहे हैं। जनता इस बार महंगाई के विरोध में महाविकास आघाड़ी के पक्ष में मतदान करने जा रही है।
ज्ञात हो कि, अमोल कीर्तिकर उत्तर पश्चिम से पूर्व सांसद गजानन कीर्तिकर के पुत्र हैं। उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से शिवसेना (उद्धव ठाकरे) उम्मीदवार हैं।

Related posts

Hyundai Shell World Rally Team travels down under

newsstand18@

गदर 2 की अपार सफलता के बाद डायरेक्टर अनिल शर्मा ने केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवाले से की मुलाक़ात

newsstand18@

बजरंग दल के नाम पर वोट चाहिए, लेकिन पहलवान बजरंग नही चलेगा: दिनेश प्रताप सिंह

newsstand18@