न्यूज स्टैंड18 नेटवर्क
मुंबई। पश्चिम रेलवे मुंबई डिवीज़न की 2024-26 पहली डीआरयूसीसी बैठक डीआरयूसीसी सदस्य एवं भारत मर्चेंट्स चैम्बर के ट्रस्टी राजीव सिंगल को जेडआरयूसीसी के चुनाव में सदस्य रूप में आगामी दो वर्ष (2024-26) कार्यकाल के लिए निर्विरोध चुना गया।
श्री सिंगल पश्चिम रेलवे की मुंबई समिति जोन को रिप्रेजेंट करेंगे। इस बैठक की अध्यक्षता डीआरएम नीरज वर्मा ने की। इस अवसर पर एडीआरएम आरती सिंह परिहार, सीनियर डीसीएम अभय सिंह चौहान सहित सभी अधिकारी एवं डीआरयूसीसी समिति के सदस्य मौजूद रहे।