News

सत्यपाल मलिक बोले- ‘मैं नहीं जाऊंगा सीबीआई खुद आएगी मेरे घर’

Satya Pal Malik CBI Summons: जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को जिन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भ्रष्टाचार के प्रति दृष्टिकोण के बारे में बीते दिनों द वायर को दिए एक इंटरव्यू में चौंकाने वाली बातें पेश की थीं, भारत की शीर्ष जांच एजेंसी सीबीआई ने 28 अप्रैल को ‘पूछताछ के लिए’ बुलाया है।
इस बीच पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) ने एक समाचार चैनल से खास बातचीत के दौरान कहा है कि उन्हें केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) के दफ्तर नहीं जाना है। बल्कि सीबीआई के अधिकारी खुद उनसे मिलने के लिए घर आने वाले हैं।
विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो यह ‘पूछताछ’ रिलायंस इंश्योरेंस से जुड़े मामले में होगी। इसे लेकर आरोप लगाया गया है कि कश्मीर में इस बीमा योजना को लाने के लिए आरएसएस और भाजपा नेता राम माधव ने कथित तौर पर मलिक पर दबाव बनाने का प्रयास किया था, हालांकि, उस समय जम्मू कश्मीर के राज्यपाल का पद संभाल रहे मलिक ने इसे रद्द कर दिया था।

उल्लेखनीय है कि 14 अप्रैल को दिए इंटरव्यू में इस योजना के बारे में विस्तार से बताया था कि कैसे उनके द्वारा इसे रद्द करने की अगली सुबह ही राम माधव उनके घर पहुंचे थे और इस योजना के बारे में सवाल-जवाब किए थे, मलिक के अनुसार, जब उन्होंने बताया कि वे इसे कैंसिल कर चुके हैं, तब माधव कुछ परेशान हुए थे।

मलिक ने द वायर के इंटरव्यू से पहले इस घटना का जिक्र पत्रकार प्रशांत टंडन को दिए गए एक साक्षात्कार में भी किया था। इसके प्रसारण के बाद माधव ने मलिक को मानहानि का नोटिस भेजा था।

अक्टूबर 2021 में पहली बार मलिक में आरोप लगाया था कि उनके राज्यपाल के तौर पर कार्यकाल के दौरान उन्हें किसी सौदे को लेकर 300 करोड़ रुपये की रिश्वत देने की कोशिश की गई थी। टंडन के साथ इंटरव्यू में उन्होंने बताया सौदे में ज्यादा रुचि रखने वाले ‘आरएसएस पदाधिकारी’ राम माधव थे।

मलिक ने बताया कि उन्होंने उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था जिसके लिए उन्हें रिश्वत के रूप में 300 करोड़ रुपये की पेशकश की गई थी। मलिक ने दावा किया कि प्रस्ताव रद्द करने के एक दिन बाद राम माधव सुबह 7 बजे राजभवन पहुंचे।

मलिक के अनुसार, आरएसएस नेता बहुत परेशान थे और उन्होंने पूछा, ‘कहां से ऐसे निवेश आएगा?’ मैंने कहा, ‘निवेश आए या न आए मैं ग़लत काम नहीं करूंगा।

Related posts

इन्दौर बेलेश्वर महादेव मंदिर में बड़ा हादसा, 35 की मौत

newsstand18@

Hyundai Shell World Rally Team travels down under

newsstand18@

Pedal power sees Amy complete world toughest cycle challenge

newsstand18@