Mumbai

रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संदीप अग्रवाल ने सेंट्रल रेलवे के अतिरिक्त महाप्रबंधक को एंबुलेंस किया समर्पित

न्यूज स्टैंड18 नेटवर्क
मुंबई।
सेंट्रल रेलवे के अतिरिक्त महाप्रबंधक आलोक सिंह को निरंजन झुनझुनवाला ट्रस्टी पुरषोत्तमदास फतेहचंद चैरिटी ट्रस्ट व रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संदीप अग्रवाल कार्डियक एंबुलेंस बी आर अंबेडकर हॉस्पिटल को समर्पित किया।
चालीस लाख रुपये लागत की यह कार्डियक एंबुलेंस सभी ICU सुविधा से लैस है। इसे रोटरी क्लब ऑफ़ मुंबई वेस्ट एंड व पुरशोत्तमदास फतेहचंद चैरिटी ट्रस्ट ने संयुक्त रूप से हॉस्पिटल को निशुल्क दिया है। इस अवसर पर हॉस्पिटल की डायरेक्टर मीरा अरोड़ा, DRM CSMT रजनीश गोयल, प्रोजेक्ट संयोजक रमेश जैन, रोटेरियन डॉ अभय अग्रवाल, भरत झुनझुनवाला, निर्मल झुनझुनवाला, पंकज अग्रवाल, राजीव सिंगल, निखिल राजपुरिया, चन्द्रकांत अग्रवाल, ऋषि बरासिया, प्रकाश झुनझुनवाला सहित तमाम गणमान्य उपस्थित रहे।

Related posts

नायगांव के पारसनाथ नागरी बिल्डिंग में आवारा कुत्तों का आतंक

newsstand18@

जगद्गुरु रामभद्राचार्य के मुखारविंद से श्रीराम जन्मोत्सव वर्णन सुन हर्षित हुए श्रद्धालु

newsstand18@

M-Sport Hits 250 At Happy Hunting Ground

newsstand18@