Mumbai

महिला पहलवानों के समर्थन में कांग्रेस का मुंबई के मालाड में धरना

न्यूज स्टैंड18 नेटवर्क
मुंबई।
दिल्ली के जंतर मंतर पर महिला पहलवानों के धरने प्रदर्शन को करीब 2 सप्ताह गुजर गए, परंतु केंद्र की सरकार अपनें एक सांसद को बचानें के लिए, इन बेटियों को न्याय दिलाने में आनाकानी कर रही है। इसी को लेकर दिंडोशी कांग्रेस व दिंडोशी सेवादल की ओर से मंगलवार 9 मई को एकदिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए कांग्रेस उत्तर भारतीय प्रकोष्ठ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि, आज पूरा देश इन बेटियों के साथ है, बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का खोखला नारा देनें वाली इस निकम्मी केंद्र सरकार के खिलाफ मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष भाई जगताप, पूर्व खासदार संजय निरूपम व मुंबई कार्याध्यक्ष चरण सिंह सप्रा के मार्गदर्शन में हम दिंडोशी कांग्रेस व दिंडोशी सेवादल की तरफ से धरना आंदोलन करनें जा रहे हैं। धरने का आयोजन सेवादल दिंडोशी तालुका अध्यक्ष पंकज राय द्वारा किया गया है।
लीलावती स्कूल के पास , कुरार विलेज , मालाड पूर्व में मंगलवार को सायँ 4:30 बजे से 7:30 बजे तक धरना दिया जाएगा।
इस मौके पर कार्यक्रम को सफल बनाने एवं कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए सेवादल के मुंबई अध्यक्ष सतीश मनचंदा, मुंबई महासचिव कांग्रेस जयकांत शुक्ला, मुंबई कार्यकारिणी सदस्य संदीप सिंह, चंद्रशेखर दुबे, पीसीसी गणेश कांबले आदि उपस्थित रहेंगे।
धरना प्रदर्शन में राकेश यादव (अध्यक्ष मुम्बई विचार विभाग), धनंजय तिवारी (संगठन महासचिव सेवादल मुम्बई), संतोष सिंह (पीसीसी), प्रकाश अवस्थी (पीसीसी), श्रीमती रेखा सावंत (महासचिव मुम्बई सहकार सेल ), देवव्रत दत्ता (ज्येष्ठ नेते), करिया प्रसाद यादव (ज्येष्ठ नेते), फ्रांसिस डायस (ज्येष्ठ नेते), श्रीमती सीमा सिंह (ज्येष्ठ नेते), श्रीमती शीला पाल (ज्येष्ठ नेते), फिरोज़ खान (ज्येष्ठ नेते), विनोद मिश्रा ( ज्येष्ठ नेता ), विजय सोनकर (ज्येष्ठ नेते), पंकज राय (सेवादल तालुका अध्यक्ष), क्लाईव्ह डायस (जिला अध्यक्ष), चंगेज़ मुलतानी (कार्याध्यक्ष), माधवी राणें (महिला अध्यक्ष), रामसेवक यादव (सेवादल अध्यक्ष), सुफियान हैदर (युवक अध्यक्ष), शेखर सिंह (अध्यक्ष एन एस यू आई), मो. सिकंदर आज़म (अध्यक्ष अल्पसंख्यांक सेल), प्रवीण सिंह (अध्यक्ष स्लम सेल), सुनील पटवा (जिला अध्यक्ष विचार विभाग), दिनेश प्रताप सिंह ( जिला उपाध्यक्ष ), शिवधर शुक्ला (जिला उपाध्यक्ष), बाबा डायस (जिला उपाध्यक्ष ), शम्भूनाथ तिवारी ( ज्येष्ठ नेते ), सुनील शुक्ला (जिला उपाध्यक्ष ), सुदर्शन सोनी ( जिला उपाध्यक्ष ), मुकेश ओझा ( जिला उपाध्यक्ष ), संजय मिश्रा ( जिला महासचिव ), सुशीला रत्नपारखे (जिला महासचिव), डॉ विषय पाठक (जिला महासचिव), गिरीश चौबे (तालुका अध्यक्ष उ भा सेल), प्रमोद प्रजापति (सोसल मीडिया ), ट्रीना यादव (महिला तालुका अध्यक्ष), प्रतिष तिवारी (तालुका अध्यक्ष यूथ काँग्रेस), शहज़ाद सय्यद (तालुका अध्यक्ष अल्पसंख्यक), मिथुन सिंह (ज्येष्ठ नेते), ओमप्रकाश पांडे (ब्लॉक अध्यक्ष), रोहित रतन सिंह (ब्लॉक अध्यक्ष), जनार्दन मिश्रा (ब्लॉक अध्यक्ष), नकुल यादव (ब्लॉक अध्यक्ष), चंदन चौहान (ब्लॉक अध्यक्ष), महेंद्र यादव (ब्लॉक अध्यक्ष), अश्विन वोरा (ब्लॉक अध्यक्ष), राजकुमार राजभर (ब्लॉक अध्यक्ष) सहित बेसिक, महिला, सेवादल, यूथ, एन.एस यू आय, /अल्पसंख्यक / आदिवासी कांग्रेस , ओबीसी/sc/st/ विचार विभाग / उ.भा. / गुजराती सेल व अन्य समस्त सेल के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

Related posts

देवेंद्र फडणवीस ने किसे कहा “तोते की जान बीएमसी में…”

newsstand18@

भाजपा सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर उत्तर मुंबई में भाजपा की जनसभा सम्पन्न

newsstand18@

Hyundai Shell World Rally Team travels down under

newsstand18@