Business

देश भर में जीवनदाता की खुलेगी 1000 फ्रेंचाइजी

मुंबई। आयुर्वेद के आकाश पर तेजी से चमकती कंपनी की फ्रेंचाइजी लेकर 2 से 5 लाख प्रति माह कमायें। जीवनदाता ( Jeevandata ) देश भर में 1000 फ्रेंचाइजी खोलने जा रहा है।

साल के 365 दिन चलने वाला अपना खुद का बिज़नेस शुरू कीजिये आपके शहर में, भारत की लोकप्रिय और सबसे तेजी से उभरती आयुर्वेदिक कंपनी ओरीजनल आयुर्वेदा फार्मा प्रा. लि. के साथ। कंपनी के निदेशक मुकेश कुमार मासूम ने बताया है कि, हमारी कंपनी के “जीवनदाता हर्बल क्लीनिक”, “जीवनदाता हर्बल मॉल” एवं “जीवनदाता पंचकर्मा” के साथ जुड़कर हर महीने लाखों कमाने का अवसर प्राप्त करें।
(संपर्क नंबर 08037835803)

सिर्फ रु 10 लाख में शॉप का पूरा सेटअप (मेडीसिन की कीमत अलग जो 10 से 35 लाख हो सकती है) और महीना 2 से 5 लाख का मुनाफ़ा।

हमारी कंपनी की फ्रेंचाइजी ही क्यूं ?

  • भारत में 1000 से ज्यादा शाखाएँ खोलने का लक्ष्य
  • अनुभव की कोई आवश्यकता नहीं
  • आपका पुराना काम संभाल कर भी आसानी से ये बिज़नेस चला सकते हो
  • सभी आयुर्वेदिक दवायें हमारी ही‌ कंपनी में बनाई जाती हैं।
  • देश- दुनिया की लगभग सभी‌ दवायें उपलब्ध
  • शुद्ध और सच्ची आयुर्वेदिक दवायें , किफायती कीमत
  • मार्केटिंग का पूरा सपोर्ट
  • शाखा मालिक का ही फायदा देखते हुए सब योजनाएँ बनाई हैं।
  • हमारी सभी दवायें आयुष मंत्रालय द्वारा एप्रूव्ड हैं
  • जी.एम.पी. सर्टिफाइड
  • डॉक्टर व स्टाफ की नियुक्ति में पूरा सपोर्ट
  • सेट अप कराने में पूरा सपोर्ट
    बतादें कि जीवनदाता के इस उपक्रम से कई हजार लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

Related posts

M-Sport Hits 250 At Happy Hunting Ground

newsstand18@

George Boateng: Keeping Ron Vlaar was Paul Lambert masterstroke

newsstand18@

ICICI व Yes बैंक आज चौथी तिमाही के नतीजे घोषित करेंगे

newsstand18@